लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपने तुरुप के इक्के को सामने लाकर विरोधियों को झटका देने के मूड में है. इसका इशारा छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण के दिन ही राहुल गांधी ने कर दिया था. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण वाले दिन राहुल गांधी से कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा था कि अब यूपी में दमदारी से चुनाव लड़ने की जरूरत है। तब राहुल गांधी ने ही कहा था कि यूपी में वो बड़ा झटका देने का प्लान बना चुके हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल के उसी प्लान के तहत कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी-बीएसपी गठबंधन से अलग रहने का फैसला किया।