दूल्हे की घुड़चढ़ी के वक्त बिदक गई घोड़ी, शादी में मची भगदड़, वीडियो वायरल

2019-01-18 2

VIRAL VIDEO: Mare uncontrollable at Rajkot Marriage Function during Dance

गुजरात में एक शादी के दौरान नाचगान में शामिल घोड़ी किसी कारणवश बिदक गई। जिसके बाद वहां जो हुआ, उससे भगदड़ मच गई और दूल्हा-दूल्हन के परिजन भी हैरान रह गए। घोड़ी को काबू में करना मुश्किल हो गया। मगर, बैंड-बाजे बजते रहे और नाच होता रहा। हालांकि, किसी को पता नहीं चल पाया कि घोड़ी बिदकी क्यों।
सोशल मीडिया पर मौजूद एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को राजकोट का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि शादी में बज रहे गीतों के साथ नाचते-नाचते अचानक किसी कारणवश घोड़ी बेकाबू हो जाती है। इससे वहां भगदड़ मच जाती है। घोड़ी बेकाबू होकर इधर-उधर दौड़ने लगती है। इस घटना में शादी में शामिल होने आए कई लोग घायल भी हो जाते हैं।

Videos similaires