सराहनीय : जहां दिखता था पान का दाग, वहां एआरटी सेंटर ने बनाया फूलों का बाग

2019-01-17 700

जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर ने स्वच्छता की अनूठी पहल की  अस्पताल में जिस दीवार को लोगों ने पान-मसाला थूककर गंदा कर दिया था उसी जगह मरीजो की मदद से एआरटी सेंटर ने फुलवारी बना दी  खूबी यह कि एआरटी सेंटर ने यह फुलवारी अस्पताल भवन के प्रथम तल पर बनाई है