यूरिया के लिए बदायूं में मारामारी, चूल्हा-चौका छोड़कर महिलाएं लाइन में
2019-01-17 267
बदायूं जिले में यूरिया की किल्लत दूर नहीं हो रही है इफको केंद्र पर यूरिया को लेकर लोगो के बीच धक्का मुक्की मची है जिनमें बच्चे, बुजुर्ग और विकलांग तक शामिल है इतना ही नहीं चूल्हा-चौका छोड़कर महिलाओं तक को लाइन में लगना पड़ रहा है