अब बात भारतीय नौसेना के एक ऐसे जांबाज की जिसने समंदर की लहरों को मात देकर अपनी जिंदगी का नया रास्ता निकाला. जी हां हम बात कर रहे हैं कमांडर अभिलाष टॉमी की. जिन्होंने दुनिया के सबसे खतरनाक गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा लिया और 21 सितंबर को दक्षिण हिंद महासागर में आए भयंकर तूफान की चपेट में आ गए. हालांकि उनको सही सलामत फ्रांस की नौसेना की मदद से बचा लिया गया. जिसके बाद वो लंबे समय तक कोमा में रहे. आज अभिलाष टॉमी से खास बातचीत की हमारे संवाददाता सुमित चौधरी ने.