इटावा: जेसीबी से खुदाई के दौरान मटकों में मिला खजाना, लोगों ने लूटा

2019-01-17 5

Silver coins found during digging in Etawah

इटावा। यूपी में इटावा थाना बढ़पुरा इलाके के भटपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गौशाला के लिए जेसीबी मशीन द्वारा खोदी जा रही जमीन में अचानक दो मटको में चांदी के सिक्कों से भरे निकल आये। देखते ही देखते लूट मच गई।

पुलिस ने लोगों से जमा किए सिक्के
जिसको जितने सिक्के मिले, वो लेकर चला गया। 185 चांदी के सिक्के मिलने की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिक्कों को सभी लोगो से लेकर अपने कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है।

विक्टोरिया के समय के सिक्के
ग्रामीणों के मुताबिक यह सिक्के सन 1988 के रानी विक्टोरिया के समय के बताए जा रहे हैं। गांववालों का कहना है कि यह सिक्के हम लोगो के पूर्वजों के हैं। इन सिक्कों को पुलिस को नहीं रखना चाहिए। इन सभी सिक्कों को इसी गौशाला के निर्माण में लगा देना चाहिए जिससे कि यह निर्माण अच्छी तरह से हो जाये।

Videos similaires