A young man attacked the lawyer with a knife in Meerut
Meerut News, मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार की सुबह एक वकील पर चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजान देने के बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। कचहरी परिसर में हुए इस हमले से हड़कंप मच गया। वहीं, घटना के बाद घायल वकील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।
मामला मेरठ के कचहरी परिसर का है। बताया जा रहा है कि एक वकील ने अपने क्लाइंट का बैनामा कराया था। उस बैनामे में दूसरे पक्ष की तरफ से कुछ गड़बड़ी की गई। जिससे नाराज होकर युवक ने बुधवार को वकील के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।