दिल्ली कांग्रेस में फिर से 'शीला दीक्षित' युग

2019-01-16 3

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आज दिल्ली कांग्रेस की कमान संभालने जा रही हैं. दिल्ली कांग्रेस में शीला युग की वापसी हो रही है, ऐसे में पुराने कांग्रेसी भी सक्रिय हो गए हैं. माना जा रहा है कि शीला दीक्षित की नई टीम में पुराने टीम के भी चेहरे शामिल रहेंगे. आपको बता दें कि अजय माकन के दिल्ली कांग्रेस के पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की तीन बार सीएम रहीं 80 साल की शीला दीक्षित पर भरोसा जताया है. कांग्रेस को उम्मीद है कि शीला के नेतृत्व में कांग्रेस दिल्ली में वापसी करेगी.