बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज, कर्नाटक में उठापटक का खेल जानिए

2019-01-16 1

सूत्रों से खबर है कि 4 कांग्रेस विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. ये विधायरक पार्टी की प्राथमिक सदस्यसता भी छोड़ सकते हैं. वहीं बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है, मुम्बई में इस वक़्त कांग्रेस के कुल 5 विधायक मौजूद हैं, सरकार से अलग होने वाले दो निर्दलीय विधायक नागेश और शंकर भी मुंबई में मौजूद. 2 और नाराज विधायकों के मुंबई आने की ख़बर, आज बैंगलुरु में कांग्रेस की एक अहम बैठक होनी है. आज कांग्रेस नेता डी शिवकुमार मुंबई भी जा सकते हैं. शिवकुमार मुंबई में बागी कांग्रेस विधायकों से मिलेंगे. वहीं दिल्ली से सटे गुड़गावं में बीजेपी विधायक ठहरे हुए हैं.

Videos similaires