यूपी: मकर संक्रांति पर खफा बैठे साधु-संतों ने नहीं किया शाही स्नान, प्रशासन के खिलाफ अनशन की तैयारी

2019-01-15 184

saints are displeased by government for polluted river ganga in farrukhabad

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में मेला रामनगरिया मिनी कुंभ शुरू होने जा रहा है। मेले की शुरुरात होने से पहले संतों ने गंगा में गिरने वाले नाले को लेकर कई बार आवाज उठाई लेकिन प्रशासन ने नाले को बंद करने के लिए कोई भी पहल नहीं की। जिससे नाराज होकर साधु संतों ने मकर संक्रांति पर शाही स्नान नहीं किया। साधु संतों का कहना है की प्रयागराज में शाही स्नान में साधु संतों पर पुष्प वर्षा की जा रही और हम लोग गंदे पानी में स्नान करे ऐसा नहीं होगा। अगर उद्घाटन से पहले नाला बंद नहीं हुआ तो वह पुल पर अनशन करेंगे और रोड जाम करेंगे।

Videos similaires