Lok Sabha 2019: लोक सभा चुनाव से पहले कर्नाटक में 'सरकार' पर खेल, कर्नाटक में सत्ता का गणित

2019-01-15 144


अब बात कर्नाटक की जहां सरकार बनाने और बिगाड़ने का खेल जारी है. कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार से दो निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है. एच नागेश और आर शंकर ने कुमारास्वामी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. वहीं बीजेपी ने दावा किया किया है कि कांग्रेस-जेडीएस के 11 विधायक उसके संपर्क में है, वहीं कांग्रेस ने भी दावा किया कि बीजेपी के 11 विधायक उसके संपर्क में हैं. बीजेपी ने अपने 102 विधायकों को गुड़गांव के एक होटल में रखा है. बीजेपी का दावा है कि उसके दो विधायक बीमार होने की वजह से दिल्ली नहीं आ पाए, गुड़गांव के होटल में कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा सभी विधायकों से मिले वहीं बैंगलुरु में कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक हुई.

Videos similaires