मैनपुरी: सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ लगा रहे तीन दोस्तों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत

2019-01-15 1

Two youths killed in road accident in Mainpuri

Mainpuri News, मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

जानकारी के अनुसार, मामला मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के रामनगर तिराहे का है। यहां अलग-अलग गांव के रहने वाले देवेंद्र, विशाल व शिवम तीनों गहरे दोस्त थे। तीनों ही सेना में भर्ती होने के लिए कई दिनों से दौड़ लगा रहे थे।

Videos similaires