Sridevi Bungalow Row: प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' विवादों में घिरी

2019-01-15 2

प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' विवादों में घिर गई है। निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर ने फिल्म को लेकर लीगल नोटिस भेजा है। प्रिया प्रकाश वारियर 'Sridevi Bungalow' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का टीजर रिलीज होने के साथ ही कंट्रोवर्सी शुरू हो गई। दरअसल, इस फिल्म को श्रीदेवी की लाइफ से इंस्पायर माना जा रहा है। टीजर के लास्ट में भी एक्ट्रेस का बाथटब में डेथ सीन दिखाया गया है। इस बात से श्रीदेवी के पति और प्रोड्यूसर बोनी कपूर बेहद नाराज हैं और उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश को लीगल नोटिस भेज दिया है। बोनी कपूर का एतराज ये है कि श्रीदेवी पर बनी इस फिल्म के लिए परिवार की अनुमति नहीं ली गई। हालांकि यह फिल्म श्रीदेवी की जिंदगी के कितने करीब होगी, इसकी जानकारी फिलहाल मेकर्स ने नहीं दी है। इसका निर्देशन Prasanth Mampully ने किया है।