आरटीआई में ग्राम पंचायत से मांगी सूचना तो दो लिफाफे में भरकर भेज दिए कंडोम

2019-01-15 1

Condom send to RTI activist in rajasthan

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सूचना का अधिकार आरटीआई के तहत सूचना मांगने वाले को कंडोम भेजे जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है।

ये भद्दा मजाक हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गांव छानी बड़ी में आरटीआई के दो कार्यकर्ताओं के साथ किया गया है।

गांव छानी बड़ी के मनोहर लाल और विकास चौधरी ने ग्राम पंचायत छानी बड़ी का 5 साल का रिकॉर्ड आरटीआई के तहत मांगा था। इसके जवाब में उनको सूचना नहीं बल्कि कंडोम थमाए गए हैं।

Videos similaires