Kumbh Mela 2019 LIVE: प्रयागराज में 13 अखाड़ों के साथ साधु-संतों का शाही स्नान

2019-01-15 4

प्रयागराज में 49 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का आगाज हो चुका है. आपको सीधी तस्वीरें संगम तट से दिखा रहे हैं. शाही स्नान के लिए संगम नगरी प्रयागराज पूरी तरह सज चुकी है. 13 अखाड़ों के साधु-संत आज शाही स्नान करेंगे महानिर्वाणी, निरंजनी, जूना अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा, दिगंबर अखाड़ा समेत तमाम अखाड़े के साधु संत बारी-बारी से पवित्र संगम में शाही स्नान करेगा. सभी अखाड़ों को 45-45 मिनट का वक्त दिया गया है.