अब आप गंगा में खूब डुबकी लगा सकते हैं फर्रूखाबाद से कानपुर तक गंगा निर्मल हो गई है यहां तक कि वाजिदपुर, शेखपुर और जाजमऊ जैसे इलाके में भी गंगा का पानी नहाने लायक स्थिति में पहुंच चुका है गुणवत्ता की बात करें तो गंगा का पानी मानकों के मुताबिक नहाने लायक भी है और आचमन करने लायक भी