दिल्ली के पास गाजियाबाद में फाइटर प्लेन मिग 21 लोगों के आर्कषण का केंद्र बना

2019-01-13 7

दिल्ली के पास गाजियाबाद में आज फाइटर प्लेन मिग 21 लोगों के आर्कषण का केंद्र बना रहा है. गाजियाबाद में लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब क्रेन से एक मिग 21 को खींच कर ले जाया जा रहा था. फाइटर प्लेन मिग 21 को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे क्रेन के जरिए मिग को ले जाया जा रहा है. तस्वीरें गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके की है. दरअसल ये मिग-21 विमान गाजियाबाद के डीपीएसजी स्कूल में कई सालों से रखा हुआ था। और अब इसे राजनगर एक्सटेंशन वाले पुल पर रखा जाएगा. एयरफोर्स ने बीते दिनों इसकी मंजूरी नगर निगम को दे दी थी.

Videos similaires