बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को मार गिराया है. ये मुठभेड़ चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी बहियार में हुई. खुफिया सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस की बदमाशों के साथ करीब ढाई घंटे तक मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से लगभग 45 राउंड फायरिंग की गई. मारे गए बदमाशों से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी तमंचा और गोलियां बरामद की हैं. मारे गए बदमाशों में कुख्यात सुमंता, धर्मा यादव और बलिराम सहनी है. पुलिस के मुताबिक बेगूसराय जिले में 10 साल बाद कोई कुख्यात बदमाश मारा गया है. इससे पहले 8 अप्रैल 2009 को मुठभेड़ हुई थी.