Flowers don’t just look pretty and smell pretty, some of them taste pretty good and pack in a punch as far as wellness goes! Most edible flowers are rich in Vitamin C, and each boast a wealth of individual benefits that make them a must-add to your diet. Here’s a look at some of them.
#Flower #HealthyFlower #EatFlower
फूल केवल दिखने में ही ख़ूबसूरत और मन को सुगंधित करनेवाले नहीं होते. कुछ फूल ऐसे भी हैं जो महज ख़ूबसूरत ही नहीं होते , बल्कि वे आपके स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं. इन फूलों में ज़्यादातर विटामिन सी पाया जाता है. इन फूलों को यदि आप अपनी डायट और खाने में शामिल करती हैं, तो यक़ीनन ये फूल आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ आपकी अनियमित जीवनशैली में एक सकारात्मक बदलाव लाएंगे. जानें वे कौन-से फूल हैं, जिन्हें आप अपनी डायट में शामिल कर सकती हैं.