दिल्ली के पर्यटकों की कार मसूरी के पास गहरी खाई में गिरी-तीन की मौत और एक गंभीर घायल
2019-01-12 798
नई दिल्ली से मसूरी घुमने आए पयर्टकों की कार शनिवार सुबह तम्मूधार नामक स्थान पर गहरी खाई में गिर गई घायलों को स्थानीय ग्रामीणों,पुलिस और आईटीबीपी की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया कार में चार लोग सवार थे ,जिसमें से तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई