Driver fled and left burning children when school van caught fire
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही में दो वर्ष पूर्व स्कूली वैन की ट्रेन से टक्कर में कई बच्चों की मौत के बाद गुरुवार को एक और स्कूली वैन में हादसा हो गया। बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन घरेलु रसोई गैस सिलेंडर के चलते आग का गोला बन गई। इससे वैन में सवार 13 बच्चे झुलस गए। चालक बच्चे को तड़पता छोड़कर फरार
हो गया। बच्चो को बचाने में एक महिला भी झुलस गई। भदोही जिला अस्पताल में बर्न वार्ड न होने से सभी बच्चो को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।