हरदोई पुलिस का कारनामा, पीड़िता ने कहा रेप हुआ, दर्ज किया छेड़खानी का केस

2019-01-12 351

A girl physically attacked but Hardoi police registered molestation case

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के कोतवाली मल्लावां इलाके के एक गांव की रहने वाली किशोरी का कहना है कि वह शौच के लिए गयी थी कि इसी बीच अकेली पाकर उसको गांव का ही मुफ़ीस नामक युवक पकड़ ले गया, उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देते हुए भाग निकला।

पीड़िता घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे। पीड़िता के पिता का आरोप है कि पुलिस ने पहले सुलह का दबाव बनाया और न मानने पर महज छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की। एएसपी ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि किशोरी के मजिस्ट्रेटी बयान कराया जाएगा और जो धाराएं बनेगी उन्हें बढ़ा दिया जाएगा।

Videos similaires