लोकसभा चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ की राजनीति चरम पर है. अब से करीब 3 घंटे बाद यूपी में बीएसपी और एसपी गठबंधन करने वाली है. 12 दोनों पार्टियों की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस है. जिसमें यूपी में गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब यूपी के दो दिग्गज मायावती और अखिलेश यादव एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का भी ऐलान हो सकता है.