अमृता राव को गुरुवार को मीनाताई ठाकरे के स्मारक पर स्पॉट किया गया।
2019-01-11 327
अमृता राव को गुरुवार को मीनाताई ठाकरे के स्मारक पर स्पॉट किया गया बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक जल्द ही रिलीज होने वाली है फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल ठाकरे के किरदार में हैं तो वहीं उनकी पत्नी मीनाताई ठाकरे के किरदार में अमृता राव नजर आएंगी