उत्तराखंड: लोहाघाट में आईटीबीपी के चिकित्सा शिविर में उमड़े स्थानीय लोग
2019-01-11
279
लोहाघाट में आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी छमनियां लोहाघाट की पहल पर विकास खंड लोहाघाट के खूना बोरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें वाहिनी की ओर से लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा दी गई।