10 हजार दो तब बनाएंगे खाना, वरना धरना
2019-01-11
191
रसोइयों के हड़ताल पर जाने से जिले में मीड डे मील व्यवस्था प्रभावित हो गई है रसाईयां 10 हजार रुपये मानदेय की मांग को लेकर एक जनवरी से धरना प्रदर्शन कर रही हैं मानदेय व बकाया भुगतान न होने के विरोध में जिले की रसोइइयों ने हड़ताल शुरू कर दी है।