श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई शुक्रवार को निकली
2019-01-11 242
श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई शुक्रवार को रामबाग नवग्रह मंदिर से कुम्भ मेला छावनी के लिए निकली। संतों का दर्शन करने के लिए लोग सड़कों के किनारे खड़े रहे, छतों से फूल बरसाते रहे हाथी , घोड़ों और ऊंट के साथ पेशवाई मेला क्षेत्र पहुंची