उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए बड़ा ऐलान करेंगे. माना जा रहा है कि दोनों नेता कल अपने चुनावी गठबंधन को लेकर बड़ी घोषणा करेंगे. जिसमें सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक इस बात की भी उम्मीद है कि अखिलेश और मायावती कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रहने का ऐलान भी करें.