स्कूल जाने के लिए बहन ने अपने दिव्यांग भाई के लिए बनाई अनोखी साइकिल, लोग कर रहे वाहवाही

2019-01-10 2

sister joint wheelchair with cycle for his handicap brother in maharashtra

Pune news, पुणे। भाई-बहन का प्यार के अलग रूप को बयां करता है और कुछ बातें तो ऐसी होती हैं जो सिर्फ भाई-बहन ही समझ पाते हैं। ऐसे में महाराष्ट्र के बारामती में एक बहन ने अपने दिव्यांग भाई के लिए एक अनोखी साइकिल बनाई। दिव्यांग भाई को रोज उसके पिता स्कूल छोड़ने और लेने जाते थे। अपने भाई को स्कूल जाने के लिए और आसान उपाय खोज निकाला है। एक बहन ने अपनी साइकिल को व्हीलचेयर से जोड़कर इस समस्या का हल कर दिया। अब दोनों भाई-बहन एक साथ स्कूल आते हैं। लड़की का नाम मयूरी पोपट यादव है।

Videos similaires