Pratapgarh: Madarsa teacher wandering to get justice, death in papers
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में एक जीते-जागते किसान को घूंसखोर लेखपाल और सेक्रेटरी ने कागजों में मार दिया। जिसके बाद उसके सगे-संबंधियों ने उसकी जमीन-जायदाद हड़प ली। वहीं, पीड़ित कई सालों से यह साबित करने के लिए भटक रहा है कि वह जिंदा है। उसने मुख्यमंत्री और डीजीपी से गुहार लगाई है— साहब मैं जिंदा हूं!
मामला कंधई थाना इलाके के मीरनपुर का है। यहां मदरसा शिक्षक सरीफ कई साल से फरियाद लगाते फिर रहा है।