बिहार में आम हड़ताल का दिखा असर, बैंकों पर लटके ताले

2019-01-08 252

यूनाइटेड फोरम आफ आरआरबी यूनियन के आह्वान पर सेन्ट्रल ट्रेड यूनियन्स के अधिकारी व कर्मचारी आज हड़ताल पर रहे इस दौरान बैंकों में कोई काम काज नहीं हुआ बिहार के ग्रामीण बैंकों की 2110 शाखाओं में हड़ताल के कारण ताले लटकते रहे जिससे 30 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ।
https://www.livehindustan.com/bihar/patna/story-impact-look-of-general-strike-in-bihar-hanging-locks-on-banks-2351619.html