Jayanti Bhanushali Murder: पत्नी ने भाजपा नेता छबील पटेल पर लगाए हत्या के आरोप

2019-01-08 169

Gujarat BJP leader murdered in train, family blames party rival Chhabil Patel

राजकोट। भाजपा के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली को सोमवार की रात को चलती ट्रेन में गोलियां दागकर हत्या कर दी गई हे। हत्या के बाद उसके मृतदेह को मालिया लाया गया था। भानुशाली की हत्या की खबर मिलते ही उनकी पत्नी और भाई समेत परिवार के लोग मालिया पहुंच गए थे। ऐसे में छबील पटेल ने ही जयंती भानुशाली की हत्या करवाई होने का सनसनीखेज आरोप लगाया था। भानुशाली की पत्नि मधुबेन भानुशाली ने मिडिया को बताया कि छबील पटेल ने ही मेरे पति की हत्या का षड्यंत्र रचा था। उसने अपनी गैंग के हाथों या किसी को सुपारी देकर मेरे पति को मरवाया है। मेरे पति इस बात से अनजान होने की वजह से बेखौफ होकर घूम रहे थे। छबील पटेल ने इस बात का फायदा उठाकर मेरे पति को मौत के घाट उतारा।

Videos similaires