राजस्थान: अब हर शहर में पाकिस्तान बना देंगे- गुलाबचंद कटारिया

2019-01-08 2,170

Former Home Minister Gulabchand Kataria statement on pakistan and love jihad in udaipur rajasthan

उदयपुर। राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक गुलाब चंद कटारिया का एक विवादित बयान सामने आया है। समुदाय विशेष पर भड़ास निकालते हुए कटारिया ने हिन्दुओं को एकजुट होने और देशहित में भाजपा को वोट करने को कहा है।

कटारिया ने कहा कि देश में 50 साल से ये ही गति चलती रही तो पहले तो पाकिस्तान होके आए और अब भारत के हर शहर में ही पाकिस्तान बना देंगे। कभी मौका मिले तो पुराने जयपुर के मोहल्लों को देख लेना। वहां तुम्हारे भगवान रो रहे हैं। मंदिर में पूजा नहीं होती। आपके भगवान की सेवा नहीं होती। क्योंकि मंदिर ऐसी बस्ती में है, जहां वो कभी हड्डी फेंकता है कभी मांस का टुकड़ा।

कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने अपने बयान में नाम लिए बगैर कांग्रेस व मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधा है।

Videos similaires