पत्नी के चरित्र पर था शक, शराब पीकर हैवान बने पति ने बच्चों के सामने कर दी निर्मम हत्या

2019-01-07 7

husband killed his wife in front of his children in kanpur

Kanpur news, कानपुर। यूपी के कानपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक बेरहम पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिस वक्त पति इस वारदात को अंजाम दे रहा था उस वक्त मौके पर मौजूद बच्चे और मृतिका के भाई ने इसका काफी विरोध किया। लेकिन आरोपी पति के सिर सवार हैवानियत के आगे दोनों बेबस पड़ गए। अपने ही सामने बेटे ने अपनी मां और रिश्ते में एक भाई ने अपनी ने अपनी बहन की हत्या अपनी आंखों से देखी।

Videos similaires