ट्रेनों और रेल्वे परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अब रेल्वे हवाई अड्डों की तरह ही स्टेशनों को सील करने की योजना बना रहा है। वहीं यात्रियों को सुरक्षा जांच की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ट्रेनों के प्रस्थान से करीब 15-20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे - https://www.bhaskarhindi.com/news/passengers-will-have-to-reach-the-station-about-15-20-minutes-before-the-time-of-train-56870