Gujarat: सूरत में एक महिला के ऊपर से मिनी ट्रक गुजर गई, महिला को कुछ नहीं हुआ

2019-01-06 1

अब आपको सड़क पर सावधान करने वाली तस्वीर दिखाते हैं. गुजरात के सूरत में सड़क पर चमत्कार हो गया, सूरत के उधना इलाके में एक महिला के ऊपर से मिनी ट्रक गुजर गई लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ....तस्वीरों में देख सकते हैं कि ये महिला सड़क किनारे बने एक मंदिर के सामने खड़ी है वो भगवान को प्रणाम कर रही है तभी कचरा उठाने वाला एक मिनी ट्रक बैक होती है....जब तक महिला देख पाती वो ट्रक की चपेट में आ गई...पूरी की पूरी मिनी ट्रक महिला के ऊपर से गुजर गई...आस-पास के लोग दौड़े लेकिन तभी वो महिला सुरक्षित खड़ी हो गई....हादसे में महिला को हल्की चोट आई है लेकिन भगवान के आशीर्वाद से उसकी जान बच गई