अखिलेश सरकार में हमेशा सुर्खियों में रही IAS चंद्रकला पर CBI ने शिकंजा कस दिया है...आज लखनऊ स्थित उनके घर पर CBI ने छापा मारा. खनन मामले पर बड़ी खबर आ रही है... यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछताछ हो सकती है... हमीरपुर अवैध खनन मामले पर पूछताछ हो सकती है... अखिलेश यादव 2012 से 2013 के बीच खनन मंत्री भी थे... आज IAS बी चंद्रकला के ठिकानों पर CBI की छापेमारी हुई है... एक लॉकर दो बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं... लखनऊ के सफायर अपार्टमेंट में CBI की टीम ने छापेमारी की है.. सीबीआई ने कई धारओं के तहत चंद्रकला पर एफआईआर दर्ज कर ली है.