Lok Sabha Election 2019: दिल्ली में मायावती-अखिलेश यादव के बीच सीटों का बंटवारा?

2019-01-05 0

2019 चुनावों के लिए यूपी में एसपी-बीएसपी महागठबंधन के लिए सीटों का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की. यह मुलाकात दिल्ली में मायावती के आवास पर हुई. ये बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. इस बैठक में प्रस्तावित गठबंधन की जमीन और पक्की करने पर जोर रहा. सूत्रों के मुताबिक 2019 के चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां गठबंधन पर दृढ़ हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एसपी और बीएसपी 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हो गए हैं. वहीं कांग्रेस को यूपी में दो सीटे मिल सकती हैं. इसके अलावा दो सीटे के संभावित बागियों के लिए रखने पर सहमति बनी है.