BJP विधायक विक्रम सैनी के विवादित बोल, मंत्रालय मिला तो पिछवाड़े पर बम रखकर फोड़ दूंगा

2019-01-04 0

विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरे में माहिर बीजेपी के बड़े बोले विधायक विक्रम सिंह ने एक बार फिर मुंह खोला तो मुंह से अपशब्द ही निकले। इस बार उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मंत्रालय मिल जाए तो वो वंदे मातरम नहीं बोलने वाले को बम से उड़ा देंगे।
तो सुना आपने... विधायक जी क्या कह रहे हैं.... इनका केवल ये ही कहना नहीं है कि बल्कि फिल्म अभिनेता नसीरूद्दीन का नाम लिए बिना उन्होंने उन पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें हिंदुस्तान में रहकर डर लगता है उन्हें यहां रहने का कोई हक नहीं।
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे-58 स्थित रामपुर तिराहे पर 151 फिट का राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जाएगा। जिसके भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खतौली विधायक विक्रम सैनी ने ये बात कही। हालांकि इस दौरान पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने कहा कि देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने रामपुर तिराहे पर 151 फुट ऊंचा तिरंगा फहराने का निर्णय लिया।

#vikramsainstatement #bjpmlavikramsaini

Videos similaires