शारदा नदी के अप स्ट्रीम से उपखनिजों की निकासी का कार्य गुरुवार से दोबारा शुरू हो गया है वन विकास निगम के डीएलएम हरीश पाल ने एसडीएम को जानकारी दी कि नदी की धारा के डायवर्जन के बाद जलस्तर में कमी आई है इसी को देखते हुए अपस्ट्रीम में दोबारा खनन की अनुमति मिल पाई