संस्कृत नाटक भगवदज्जुकम् ने दर्शकों को गुदगुदाया !
2019-01-02
7
संस्कृत नाटक भगवदज्जुकम् में पात्रों के सहज अभिनय और दिलचस्प संवादों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। महाकवि बोधायन द्वारा रचित इस हास्य प्रहसन को नाटक का रूप देकर कलाकारों ने आंचलिक पुट के साथ शानदार तरीके से प्रस्तुत किया।