India Vs Australia 4th Test, Match Preview: Can Virat Kohli create history ?| वनइंडिया हिंदी

2019-01-02 142

India skipper Virat Kohli is on the verge of another landmark as the Indian cricket team prepares to take on Australia in the fourth match of their ongoing four-Test series in Sydney on January 3.With a win in Sydney, Kohli will become the most successful Indian skipper in away matches. Kohli has skippered India to 11 victories outside India and is currently tied with Sourav Ganguly for the record. A win in Sydney will also make Kohli the most successful Asian captain with three wins in Australia. Former Indian skipper Bishan Singh Bedi and Pakistan great Mushtaq Mohammad are the other two Asian captains with a pair of wins each Down Under.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से यहां खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे शुरू होगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में यदि वह यह टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो 71 साल के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत जाएगी। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज दिसंबर 1947 में खेली थी। हालांकि, सिडनी में आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हैं। भारतीय टीम को टेस्ट में यहां आखिरी जीत जनवरी 1978 में मिली थी। टीम इंडिया यदि सिडनी टेस्ट जीतती है तो वह ऑस्ट्रेलिया में पहली बार एक सीरीज में तीन मैच जीतेगी।

#IndiaVsAustralia #SydneyTest #MatchPreview