ruckus on cow slaughtering in Bulandshahr again
Bulandshahr News (बुलंदशहर)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को हुई गौकशी को लेकर हिंसा के बाद भी जनपद में इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के भोगपुर गांव का है। बुधवार को भोगपुर गांव के जंगल में गोवंशों के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। गोवंश मिलने की सूचना पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस फोर्स ने समय रहते गांव पहुंचकर स्थिति को संभाला।