rajasthan's 69 year old man doing yoga on 300 feet high hill in jodhpur
Jodhpur News , जोधपुर। योगा जिसका अविष्कार भारत में ही किया गया है। सूरज की पहली किरण निकलने के साथ-साथ ही कई लोग योगा क्रिया करना शुरू कर देते हैं। आम तौर पर आप सभी ने चटाई पर बैठकर ही किसी को योगा करते देखा होगा, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा मामला लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपके होश उड़ जायेंगे। एक शख्स जमीन पर नहीं बल्कि जमीन से 300 फीट ऊंचा जाकर योगा करता है।