UP police constable saved woman's life in Muzaffarnagar
Muzaffarnagar News (मुजफ्फरनगर)। राजधानी लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड में बदनाम हो चुकी उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जवान ने अपनी जान पर खेलकर महिला की जिंदगी बचाई। मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है। यहां एक महिला ने गंगनहर में सोमवार को छलांग लगा दी। महिला को डूबता हुआ देखकर सिपाही सतवीर सिंह ने भी छलांग लगा दी और महिला को बमुश्किल गंगनहर से बाहर निकाला।
एसएसपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही सत्यवीर सिंह सठेड़ी गंगनहर पुल पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे। सोमवार को दोपहर करीब दो बजे महिला अचानक गंगनहर में कूद गई। महिला को कूदते देख वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही सत्यवीर सिंह ने नहर में छलांग लगा दी।