Kader khan death condolence LIVE: एक्टर कादर खान ने ली अंतिम सांस, कनाडा में हुआ निधन

2019-01-01 12


Kader khan death condolence Live updates: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर कादर खान विदेश के अस्पताल में बीमारी के कारण चल बसे. कादर खान 81 साल के थे. कादर खान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और वह अपने बेटे और अपनी बहू के साथ रहते थे. कादर खान को सांस फूलने की बीमारी थी जिसे लेकर डॉक्टरों ने बीपेप वेंटिलेटर पर रखा था.