सहकारी बैंक के सचिव ने किया 1 करोड़ का गबन

2018-12-31 1

RS one crores embezzlement GSS secretary in Bharatpur

राजस्थान के भरतपुर में सहकारी बैंक के एक सचिव ने करीब 500 किसानों का बैंक लोन खुद गबन कर गया और जब किसानों को इस बारे में पता लगा तो वे चिंतित हो गए और आज सैकड़ों किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर आरुषि मलिक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी सचिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।