Indian cricket team coach Ravi Shastri, known for his flamboyant nature, was spotted on Sunday leaving the team bus drinking beer.Photos and video of Ravi Shastri drinking beer after India's historic win at Melbourne went viral on Twitter. Indian team beat Australia by 137 runs, taking a 2-1 lead in the four-match test series.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया। 2-1 की बढ़त दिखा दी, हालांकि अभी दो मैच बाकी हैं। एक कदम ही दूर है टीम इंडिया, 38 वर्षों बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में जीत दर्ज की। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री मूड में दिखे, बीयर पीते हुए उनका एक विडियो आ गया और छा गया।
#IndiaVsAustralia, #BoxingDayTest #RaviShashtriDrinkingBeer