पीएम मोदी ने यूपी के गाजीपुर से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, कहा कि चौकीदार ईमानदारी से काम कर रहा है, चोरों की नींद उड़ गई है. पीएम ने कहा है कि कुछ दिन में चोरों को सही जगह पहुंचाएंगे. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को बर्बाद किया, कर्जदार बनाया, इससे पहले उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया और 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी.