करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान सरकार जल्द ही भारत के सामने एक प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है. इसमें कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. जिसके एक्सक्लूसिव दस्तावेज इंडिया न्यूज के पास है. जिनके मुताबिक बगैर परमिट के किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। पासपोर्ट भी जरूरी होगा और एक दिन में 500 श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। इतना ही नहीं भारत को तीन दिन पहले यात्रियों की जानकारी देना भी जरूरी होगा. खबर है कि ये डॉक्यूमेंट पाकिस्तानी दूतावास को सौंपा गया है, जिससे उसे भारत सरकार के सामने पेश किया जा सके.